1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर ने बना लिए थे आपत्तिजनक वीडियो, पैसे नहीं दिए तो पत्नी को बता दी पूरी कहानी, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस ने बताया कि शिवचरण ने महिला मित्र की मदद से रोहिताश को पहले अपने जाल में फंसाया। इसके बाद दोनों उसे ब्लैकमेल करने लगे।

2 min read
Google source verification
nursing staff suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में जयपुर के निम्स चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंगकर्मी रोहिताश के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर एवं एक महिला को गिरफ्तार किया है। अलवर के अरावली विहार के थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बुधवार को बताया कि अलवर के विष्णु कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इस शिकायत में कहा गया कि हनी ट्रैप से परेशान होकर उसके भाई रोहिताश ने जयपुर के निम्स चिकित्सा महाविद्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। रोहिताश वहां नर्सिंग कर्मी के पद पर नौकरी करता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच के दौरान रोहिताश के मोबाइल फोन की जांच तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

1 महिला भी गिरफ्तार

दयाल ने बताया कि जांच के बाद आरोपी नर्सिंग ऑफिसर शिवचरण गुर्जर और एक महिला काे गिरफ्तार किया गया है। नर्सिंग ऑफिसर शिवचरण गुर्जर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में कार्यरत है। शिवचरण ने महिला मित्र की मदद से रोहिताश को पहले अपने जाल में फंसाया।

रोहिताश उस समय अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में नौकरी करता था। महिला ने रोहिताश से नजदीकी बनायी और शिवचरण ने दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में फोटो एवं वीडियो बनाया। इसके बाद दोनों उसे ब्लैकमेल करने लगे।

यह वीडियो भी देखें

कर रहे थे ब्लैकमेल

जांच में सामने आया है कि दोनों अब तक रोहिताश से 15 हजार रुपए ले चुके थे और अलवर में एक भूखंड की मांग कर रहे थे। दोनों रोहिताश को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे वह अवसादग्रस्त हो गया। रोहिताश ने जब दोनों को पैसे देने से मना किया और उनके फोन उठाना बंद कर दिए तो उन्होंने मामले की सूचना रोहिताश की पत्नी को दी और फोन करके पूरी घटना की जानकारी देते हुए रोहिताश एवं उसके परिवार को बदनाम करने की बात कही। इस बारे में जब रोहिताश को पता चला तो उसने बदनामी के भय से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।