
प्रदेश में नर्सिंग कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं। राजधानी जयपुर में नर्सेंज के एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।

एसएमएस अस्पताल में आज सुबह मरीजों के साथ आए उनके तीमारदारों को कर्मचारी न मिलने की वजह से खुद ही मरीज को स्ट्रेचर पर चढ़ाना और उतारना पड़ा।

आउटडोर में आने वाले मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। हालत यह है कि मरीज फर्श पर बैठकर ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी व आईसीयू तक में इलाज प्रभावित हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को आॅपरेशन टालने पड़ रहे हैं।

अस्पताल के आइसीयू, ओटी व वार्ड में भर्ती मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।