
सांगानेर इलाके में 9वीं कक्षा की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने डरा धमकाकर छात्रा से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि फोटो वायरल होने की बात सामने आई थी। किसी तरह का वीडियो नहीं मिला है। पुलिस ने आईटी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के पिता ने साथ पढ़ने वाले दो छात्रों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पिता का कहना है कि उनके बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल के आपराधिक प्रवृत्ति के लड़कों ने बहला-फुसलाकर बेटी से अश्लील वीडियो बनवाकर उसे वायरल कर दिया। जानकारी में आया कि स्कूल प्रशासन को किसी छात्र ने बताया था कि साथ में पढ़ने वाली लड़की का फोटो वायरल हो रहा है। इस पर स्कूल प्रशासन ने घर वालों को बुलाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस इस मामले में स्कूल प्रशासन से भी जानकारी जुटा रही है।
वहीं दूसरी तरफ परिजनों के साथ शादी में शामिल होने आई 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। बच्ची को गंभीर हालत में दौसा से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रैफर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता, एसपी वंदिता राणा सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
Published on:
09 Dec 2023 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
