1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youth’s icon बनेंगी खादी से बनी युवाओं की आफिस और पार्टी वियर ड्रेसेज

खादी से बने कैजुअल, ऑफिस व पार्टी वियर ड्रेसेज का प्रदर्शन खादी फैशन शो में किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
khadi.jpg

जयपुर. खादी से बने कैजुअल, ऑफिस व पार्टी वियर ड्रेसेज का प्रदर्शन खादी फैशन शो में किया जाएगा। राजस्थान खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से बुधवार को शाम 6 बजे से जवाहर कला केन्द्र में खादी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान खादी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। फैशन शो यूथ को खादी से जोडऩे के लिए आयोजित किया जा रहा है। उनकी लाइफ स्टाइल में खादी हो, इसके लिए ड्रेसेज भी विशेष प्रकार की बनाई गई हैं।

बोर्ड के कंसल्टेंट व फेसिलिटेटर फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार के नेतृत्व में होने वाले फैशन शो में दो सीक्वेंस होंगे। जिसमें मॉडल्स के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी खादी पहनकर रैम्प पर उतरेंगी। फैशन शो में जैसलमेर की पट्टू, मेरिनो वूलन खादी, जैविक खादी पॉली वस्त्र आदि फैब्रिक्स से बनाए गए परिधान प्रदर्शित किए जाएंगे। फैशन शो की ओपनिंग मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीत चुके अभिनेता राजीव सिंह करेंगे। खादी से कैजुअल, ऑफिस व पार्टी वियर ड्रेसेज की जा रही तैयार

कर्मचारी सप्ताह में एक दिन खादी पहने तो खादी को बूस्ट मिलेगा: शर्मा
फैशन शो को लेकर मंगलवार को बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी सप्ताह में एक दिन खादी का कपड़ा पहनने लग जाए तो खादी को स्वत: बूस्ट मिल जाएगा। शर्मा ने कहा कि सभी 50 जिलों में खादी के ट्रेनिंग सेंटर बनाने होंगे।

स्टेट हाईवे पर हर 50-100 किमी पर खादी प्लाजा बनाया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री को पत्र भी लिखे हैं। वहीं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि खादी केवल कपड़ा नहीं है, विचार है। खादी ने अमीर-गरीब के अंतर को खत्म किया है।