
Rajasthan Election Commission
जयपुर। जयपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को आज से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कल भी चलेगा। प्रशिक्षण से अकारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। इसके लिए नियुक्त अधिकारियों को मतदान कराने तीन सत्रों में कराया जा रहा है। इनमें सवेरे 10 से ये शुरू हो गया है। इसके बाद दोपहर 1 से सायं 3 बजे तक और सायं 4 से सायं 8 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण जेएलएन मार्ग पर एचसीएमरीपा (ओटीएस) स्थित पटेल भवन, मेहता सभागार एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया जाएगा।
इनको भी मतदान कराने का प्रशिक्षण—
ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों में 10 उपखण्डों पर दिया जा रहा है।इनमें विराटनगर में मतदान दलों को प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर में, दूदू उपखण्ड में संत कबीर महाविद्यालय नरैना रोड दूदू, बस्सी में आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा रोड कानोता , जमवा रामगढ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवा रामगढ़, फागी उपखण्ड में स्टेनी मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी रामपुरा फागी में प्रशिक्षकों की ओर से मतदान के बारे में बताया जा रहा है। इसी तरह चौमूं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधास्वामी बाग चौमूं में, सांभरलेक में राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभरलेक, शाहपुरा में श्री कल्याणसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में प्रशिक्षण चलेगा। इसके अलावा चाकसू में गोस्वामी विद्या मंदिर टोंक रोड कोटखावदा बाइपास, चाकसू एवं कोटपूतली उपखण्ड में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Published on:
17 Aug 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
