
Rajasthan News: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ गुरूवार को एक शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी, यूपी पुलिस के अधिकारियों और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, यूपी में उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सभी 9 सीटों पर हार रही है।
दरअसल, जयपुर में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारी राजस्थान में पैसा इन्वेस्ट कर रहे है, राजस्थान में उनको सपोर्ट भी मिल रहा है।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि क्या पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी होती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते हैं। BJP नेताओं पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर ले गई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में इसी वजह से कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं कि जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं। राजस्थान से उनको सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर आप ऐसे अधिकारियों को जानते हैं तो आप भी हमारी मदद करें।
इस दौरान उनसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें। अडानी के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है, जो आगे तक चलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, एक वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता है, विचार से योगी बनता है।
Updated on:
21 Nov 2024 07:18 pm
Published on:
21 Nov 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
