9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए क्या कहा?

Rajasthan News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार को एक शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ गुरूवार को एक शादी में शामिल होने जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी, यूपी पुलिस के अधिकारियों और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, यूपी में उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सभी 9 सीटों पर हार रही है।

दरअसल, जयपुर में अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारी राजस्थान में पैसा इन्वेस्ट कर रहे है, राजस्थान में उनको सपोर्ट भी मिल रहा है।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि क्या पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी होती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाले, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते हैं। BJP नेताओं पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर ले गई है।

यह भी पढ़ें : भांजे के दोस्त की शादी में शरीक होने जयपुर आए राहुल गांधी, गहलोत-डोटासरा ने किया स्वागत

राजस्थान के अधिकारियों पर लगाए आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में इसी वजह से कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं कि जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं। राजस्थान से उनको सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर आप ऐसे अधिकारियों को जानते हैं तो आप भी हमारी मदद करें।

एक वस्त्र पहनने से योगी नहीं होता- अखिलेश

इस दौरान उनसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें। अडानी के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है, जो आगे तक चलेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, एक वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता है, विचार से योगी बनता है।

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी और सलमान खान को इस मामले में मिली बड़ी राहत, राजस्थान हाइकोर्ट ने रद्द की FIR