8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भांजे के दोस्त की शादी में शरीक होने जयपुर आए राहुल गांधी, गहलोत-डोटासरा ने किया स्वागत

Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आए हैं।

1 minute read
Google source verification

Rahul Gandhi News: झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में वोटिंग के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आए हैं। इस दौरान जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पू्र्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता विपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद राहुल गांधी जयपुर एयरपोर्ट से सीधा होटल ओबेरॉय राजविलास के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि शाम को होटल रामबाग पैलेस में राहुल गांधी के भांजे और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान के मित्र यशार्थ गोयल के शादी समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं, ये भी जानकारी मिल रही है कि इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं। इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा।

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी और सलमान खान को इस मामले में मिली बड़ी राहत, राजस्थान हाइकोर्ट ने रद्द की FIR

वहीं, प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ चुकी थी। अब वो पति रॉबर्ट वाडा, बेटा को रेहान और बेटी मिराया के साथ जयपुर आई हैं। एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर आईं थीं और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग, SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती

बताया जा रहा है कि जयपुर यात्रा के दौरान गांधी परिवार किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा। पार्टी के नेताओं को भी कह दिया गया है कि कोई पार्टी नेता या कार्यकर्ता एयरपोर्ट या होटल नहीं आएगा। यह गांधी परिवार की निजी यात्रा है।

यहां देखें वीडियो-