उद्घाटन के लिए तैयार है पुरानी विधानसभा। देखें तस्वीरें।
परकोटे में स्थित सवाई मानसिंह सिंह टाउन हॉल जिसे पुरानी विधानसभा भी कहा जाता है उसका वीसी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगें। यहां पर अलग अलग रंग की लाइटिंग और फव्वारे इसको शोभा बड़ते दिखते है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।