
मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सवेरे उठकर बीजेपी के किसी न किसी नेता को गाली देनी है-माथुर
जयपुर।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने ठान रखा है कि सुबह उठकर भोजपा के किसी न किसी नेता को गाली देनी है। उनके पास और कुछ काम नहीं है। उन्हें पहले अपना प्रदेश संभावना चाहिए।
भाजपा की 4 और 5 दिसम्बर को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पहुंचे माथुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शाह के दौरे से प्रदेश भाजपा को मजबूती मिलेगी। केंद्र का कोई भी नेता संगठन के लिए आता है और कार्यकर्ताओं से संवाद करता है तो निश्चित रूप से ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि रूटीन कार्यसमिति है, लेकिन इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी सबसे बड़ी बात है। कांग्रेस के इस आरोप पर कि प्रदेश को शाह के दौरे से कुछ नहीं मिलने वाला को लेकर माथुर ने कहा कि अमित शाह संगठन की मीटिंग लेने आ रहे हैं न कि सरकारी दौरे पर।
Published on:
01 Dec 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
