
Watch: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में स्कूली बच्चों ने ताल से ताल मिलाकर दिखाई विविधता में एकता, वीडियो देख देशभक्ति में डूबे लोग
जयपुर। आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। समारोह में सीएम गहलोत ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों की फोटो थानों में आदतन अपराधी की तरह लगाई जाएगी। इसको लेकर राज्य सरकार कानून में संशोधन करने जा रही है। समारोह में मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा निशुल्क फूड योजना, पुलिस प्रमोशन और एक करोड़ महिलाओं और बालिकाओं कोे मोबाइल वितरण के दूसरे चरण में सरकार की ओर से गारंटी कार्ड देने सहित कई नई घोषणाएं भी की।
कोमी एकता के तरानों से गूंजा पांडाल
समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से विभिन्न राज्यों की संस्कृति को साकार किया। इस दौरान देशभक्ति के तरानों से पूरा पाडांल गूज उठा। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इससे पहले गहलोत अमर जवान ज्योति स्थल गए और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। गहलोत ने सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद गहलोत ने मुख्यमंत्री ऑफिस और सीएम रेजिडेंस के अफसर, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की।
राजभवन में राज्यपाल ने किया फहराया तिरंगा
राजभवन में सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इधर, राजस्थान विधानसभा में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आगाज वंदे मातरम से हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने झण्डारोहण किया। इस दौरान पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ जोशी ने समारोह को संबोधित किया। समारोह में विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
15 Aug 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
