Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन बुधवार दोपहर 3 बजे मोतीडूंगरी गणेश जी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शोभायात्रा रवाना होगी।
जयपुर. Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन बुधवार दोपहर 3 बजे मोतीडूंगरी गणेश जी शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से शोभायात्रा रवाना होगी। राज्यपाल कलराज मिश्र और महंत कैलाश शर्मा मुख्य रथ की आरती कर यात्रा को रवाना करेंगे। लवाजमे के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में विभिन्न बैंड वादक भक्तिगीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरते चलेंगे। संयोजक प्रताप भानू सिंह शेखावत और सह संयोजक रामप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूप व चित्रपट वाली 30 झांकी व 30 स्वचालित झांकियां शामिल होंगी। वहीं, विभिन्न व्यायामशालाओं के पहलवान करतब दिखाते हुए चलेंगे।
यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi पर राजस्थान का ये जिला बना मिनी मुंबई, सजे 5 से 13 फीट तक के बप्पा
जगह-जगह होगा स्वागत, पुष्प वर्षा
प्रताप भानू सिंह ने बताया कि जगह—जगह विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से शोभायात्रा के मुख्य रथ की आरती की जाएगी। जगह—जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। साथ ही प्रसादी भी वितरित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Khatu Shyam: 21 सितंबर की रात से बंद रहेगा खाटूश्याम मंदिर, विशेष पूजा-अर्चना के बाद जानिए कब होंगे दर्शन
मां शेरावाली के सामने नृत्य करेंगे गजानन
कारीगरों ने डेढ महीने में झांकियां तैयार की है। इनमें चंद्रयान—तीन की लैंडिंग के साथ ही वैज्ञानिकों को हनुमान जी आशीर्वाद देते हुए दिखाया गया है। भगवान गणेश की मां शेरावाली के सामने व रिद्धि-सिद्धि के साथ नृत्य करते हुए झांकी भी तैयार की गई है। भगवान नीले घोड़े पर सवार होकर भ्रमण करते नजर आएंगे।