18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमाणु बिजलीघर में बनेगा ऑन साइट इमरजेंसी सपोर्ट सेंटर

परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड ने राजस्थान परमाणु बिजलीघर साइट पर ऑन साइट इमरजेंसी सपोर्ट सेंटर के निर्माण की अनुमति दी है। यह सेंटर परमाणु बिजलीघर की इकाई 1 से 8 की आपातकाल परिस्थितियों पर नजर रखेगा और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करेगा। यह बात राजस्थान परमाणु बिजलीघर के स्थल निदेशक एनके पुष्पकार ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के मैदान में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस समारोह में कही।

less than 1 minute read
Google source verification
fd.jpg

परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड ने राजस्थान परमाणु बिजलीघर साइट पर ऑन साइट इमरजेंसी सपोर्ट सेंटर के निर्माण की अनुमति दी है। यह सेंटर परमाणु बिजलीघर की इकाई 1 से 8 की आपातकाल परिस्थितियों पर नजर रखेगा और आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करेगा। यह बात राजस्थान परमाणु बिजलीघर के स्थल निदेशक एनके पुष्पकार ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के मैदान में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजना की इकाई 7 का सिविल कार्य पूरा हो गया है। स्पेंट फ्यूल स्टोरेज बे और ट्रे लोडिंग बे के स्टेनलेस स्टील लाइनर का कार्य पूरा होने के बाद इकाई में मोबाइल ट्रांसफर मशीन स्थापित कर दी गई है। फायर वाटर स्प्रे सिस्टम की कमीशनिंग और एचपी टरबाइन का अंतिम बॉक्सअप कर दिया गया है। कार्यक्रम में भारी पानी संयंत्र महाप्रबंधक वीवी उपाध्यायए परियोजना निदेशक एनएफसी पीए प्रतापए इकाई 7 व 8 के केंद्र निदेशक एस हलधरए इकाई 5 व 6 के केंद्र निदेशक डी चंदाए इकाई 3 व 4 के केंद्र निदेशक एसडी पारसवारए इकाई 1 व 2 के केंद्र निदेशक आदि मौजूद रहे। इस संेटर के निर्माण से किसी भी आपात स्थिति में कर्मचारियों को तुरंत ही सुविधा मिलेगा और घटना को बहुत सीमित भी किया जा सकेगा।

इन इकाइयों ने किया इतना उत्पादन

इकाई 2 ने जुलाई 22 तक 45 हज़ार 329 मिलियन यूनिटए इकाई 3 व 4 ने 3285 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। इकाई 4 अप्रेल 2020 से लगातार 643 दिनों तक बिजली उत्पादन करती रही जो इस इकाई का अब तक का रेकार्ड है। 10 जनवरी 22 को तकनीकी वजहों से इकाई का शटडाउन लिया गया। इकाई 3 व 4 ने सोमवार को 1500 दुर्घटना मुक्त और 2274 अग्नि दुर्घटनामुक्त दिवस पूरे कर लिए। इकाई 5 व 6 ने 3570 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग