
जयपुर. रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार को जयपुर के सिंधी कैंप, नारायण सिंह तिराहे, दुर्गापुरा और सोडाला बस स्टैंड पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही। रोडवेज बसें ओवरलोड हुईं तो यात्रियों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ा। ऐसे में निजी बस ऑपरेटर्स ने फायदा उठाकर मनमाना किराया वसूला। यात्रियों की ओर से विरोध करने के बाद भी ऑपरेटर्स नहीं माने। यात्रियों को बसों की छतों पर भी यात्रा करनी पड़ी। रक्षाबंधन पर यात्री भार बढ़ते देख रोडवेज ने जयपुर से 120 बसें अतिरिक्त लगाई। इसके बाद भी बसें ओवरलोड हो गईं। त्योहार पर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर 50 फीसदी अतिरिक्त यात्री भार बढ़ गया। इससे सिंधी कैंप पर 15 लाख रुपए अतिरिक्त आय हुई।
निजी बसों में अधिक किराया वसूलने पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होती है लेकिन विभाग की ओर से इसके लिए कोई तैयारी नहीं की जाती। हर त्योहारी सीजन में निजी बस ऑपरेटर्स की ओर से किराया बढ़ाया जाता है। परमिट में तय होने के बाद भी दूसरे रूटों पर बसें दौड़ाई जाती हैं। रविवार को भी विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई।
निजी बस ऑपरेटर्स ने शनिवार रात से ही किराए में बढ़ोतरी कर दी। सबसे अधिक भीड़ नारायण सिंह तिराहे पर देखने को मिली। आगरा रोड पर अधिक यात्री भार रहने के कारण दूसरे जिलों से भी निजी और लोक परिवहन बसों का संचालन आगरा रोड पर शुरू हो गया। किराया 200 रुपए होने के बावजूद निजी बसों में 350 से 400 रुपए वसूले गए।
रक्षाबंधन पर अधिक यात्रीभार देखते हुए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। दूसरे डिपो की 120 बसों का संचालन सिंधी कैंप से किया गया। - राकेश राय, चीफ मैनेजर, सिंधी कैंप, जयपुर
Updated on:
19 Aug 2024 11:15 am
Published on:
19 Aug 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
