
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में मदरसों को सम्मिलित करने के आदेश जारी
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने जारी किए आदेश
पहले इस योजना में शामिल थे सरकारी विद्यालय व पंजीकृत मदरसे
लेकिन फरवरी 2022 में मदरसों को योजना से कर दिया था बाहर
मुस्लिम परिषद संस्थान ने जताया था विरोध
अध्यक्ष युनुस चौपदार ने मुख्यमंत्री व मंत्री को पत्र लिखकर पुन: शामिल करने की रखी थी मांग
आखिरकार मुस्लिम परिषद के प्रयास हुए सफल
योजना के तहत 6 किश्तों में मिलेगा अधिकतम 50000 रुपए अनुदान
जयपुर।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सरकारी स्कूलों के साथ अब पंजीकृत मदरसे भी शामिल होंगे। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना में शामिल होने के बाद अब इन मदरसों को 6 किश्तों में अधिकतम 50 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के साथ प्रदेश के पंजीकृत मदरसे इस योजना में शामिल थे लेकिन इसी वर्ष फरवरी में उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया था । जिसके बाद मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनुस चौपदार ने इसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था और मदरसों को योजना में फिर से शामिल करने की मांग की थी। मुस्लिम परिषद के प्रयासों से ही इन्हें फिर से योजना में शामिल कर लिया गया है।
Published on:
18 Jul 2022 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
