
फर्जी अप्वाइंमेंट लेटर देकर जीता भरोसा...कर ली बेरोजगारों के सपनों की ठगी
प्रदेश में एक बार फिर बेरोजगारों को नौकरी का सपना दिखाकर ठगने को मामला सामने आया
जयपुर
प्रदेश में एक बार फिर बेरोजगारों को नौकरी का सपना दिखाकर ठगने को मामला सामने आया है। उदयपुर में विश्व बैंक की ओर से अनुदानित शिक्षा संस्था में अध्यापकों की नौकरी दिलाने के नाम पर एक संस्था प्रदेशभर में कई बेरोजगारों के करोड़ों लेकर चम्पत हो गई। अकेले उदयपुर जिले में करीब 875 बेरोजगारों से पांच-पांच हजार लेकर लाखों रुपए हड़प लिए। धोखाधड़ी का खुलासा होने पर ऋषभदेव निवासी प्रवीण पुत्र देवेन्द्र निरवाल सहित 127 जनों ने 15 जनों के विरुद्ध एसपी को परिवाद पेश किया। इस पर एसपी ने गोवर्धन विलास थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया।
अखबार में लुभावना विज्ञापन दिया
आरोपियों ने नवम्बर 2017 में अखबार में लुभावना विज्ञापन दिया। इसमें बताया कि विश्व बैंक से अनुदानित शिक्षा संस्थान की ओर से राज्य में बच्चों के कम्प्यूटर, संगीत व व्यायाम की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 24 हजार अध्यापकों के पद भरे जाने हैं। विश्व बैंक शिक्षा संस्थान, राजस्थान राज्य वर्ल्ड बैंक जैसे शब्द देखकर बेरोजगार भ्रमित हो गए। राजकीय विज्ञापन समझकर सभी ने आरोपियों से सम्पर्क किया। बेरोजगारों के फोन व मेल आने पर आरोपी सीताराम, आरिफ, वसीम व अन्य ने मई 2018 में पिंक कॉलोनी सेक्टर-14 में जोनल व सूरजपोल में अप्सरा होटल में प्रशासनिक कार्यालय खोले और साक्षात्कार लिए। उन्होंने बेरोजगारों को फर्जी अप्वाइंमेंट लेटर प्रदान किए।
210 मिलियन डॉलर का दिखाया
डीडी आरोपियों ने बताया कि वे जिले में ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान में प्रगति मिशन योजना के अंतर्गत स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगे। उन्होंने संस्था को विश्व बैंक से अनुदान के रूप में 210 मिलीयन डॉलर यानी 15 अरब 18 करोड़ के अनुदान प्राप्त होने की भी बात कही। भरोसा जताने के लिए उन्होंने कइयों को बैंक ड्राफ्ट भी दिखाया।
12,500 रुपए वेतन का दिया झांसा
आरिफ खां ने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 10वीं,12वीं की मार्कशीट, आरएससीआईटी सिर्टिफिकेट, पुलिस वेरिफेशन रिपार्ट, स्टाम्प के साथ ही पांच हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा। राशि जमा होते ही संस्था की रसीद व जॉब ऑफर लेटर प्राप्त होगा। उसी दिन से 12,500 रुपए वेतन प्रारंभ होगा तथा उन्हें एक मॉटिवेटर किट प्रदान किया जाएगा। किट में लोगो लगी दो ड्रेस, आइडेटिंटी कार्ड, सॉफ्टवेयर, फीडबैक, सैमसंग गैलेक्सी टेबलेट, बेग, मेडिकल चेकअप व फस्ट एड किट होगा।
Published on:
16 Nov 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
