कुछ वर्षों पहले तक विश्वसनीय माना जाने वाला यह आयोग अब अपनी साख दिनों-दिन खोता नजर आ रहा है…जी हां, पिछले कुछ सालों में आयोजित हुई परीक्षाओं ने आरपीएससी को कठघरे में खड़ा कर दिया है…पिछले सालों में जूनियर अकाउंटेट पेपर लीक प्रकरण, फिर एलडीसी और फिर आररएस, २०१३ ने आयोग की साख धूमिल कर दी…उसके बाद से लगातार आयोग पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है…आज एक बार फिर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा, 2018 यानी सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने का मामला सामने आया है…इस बार पेपर बाड़मेर में पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना आ रही है…परीक्षार्थियों का दावा है कि पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया…हालांकि आरपीएससी फिलहाल पेपर को आउट मानने से इनकार कर रहा है और जांच कराने की बात कही है…