16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी पेपर लीक मामले में एक आरोपी रामगोपाल गिरफ्तार

Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरपीएससी पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एक और आरोपी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस की पकड़ में आया राम गोपाल मीणा पेपर लीक करने में ही प्रमुख रहे शेर सिंह मीणा का ही साथी है।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak update

Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरपीएससी पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एक और आरोपी राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस की पकड़ में आया राम गोपाल मीणा पेपर लीक करने में ही प्रमुख रहे शेर सिंह मीणा का ही साथी है। शेर सिंह मीणा पेपर लीक में प्रमुख कड़ी है। पुलिस ने राम गोपाल मीणा को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

अब इसके सहारे ही पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ करेगी। राम गोपाल मीणा लीक मामले में शेर सिंह मीणा का प्रमुख साथी है। उदयपुर पुलिस सहित पूरे राजस्थान पुलिस को आरपीएससी पेपर लीक मामले में शेर सिंह मीणा की तलाश है। ऐसे में अब राम गोपाल मीणा के पकड़े जाने के बाद अब इस मामले में कई राज खुल सकते हैं। यह शेर सिंह मीणा का काफी करीब रह चुका है।


दिसंबर 2022 में हुआ था पेपर लीक
आरपीएससी के सेकेंड ग्रेड शिक्षक की भर्ती परीक्षा का पेपर दिसंबर 22 में लीक हो गया था। इतना ही नहीं बकायदे माइक लगाकर चलती बस में पेपर भी हल कराया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलने पर उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई की थी और इसके बाद पेपर रदद कर दिया गया था। इसमें 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को अब भी शेर सिंह मीणा की तलाश है वहीं मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण न्यायिक अभिरक्षा में है।