17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर एक, RTO दो… लाइसेंस फीस भी अलग-अलग, इस आदेश की भी नहीं हो रही पालना

Jaipur News: परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन (आरसी) सहित अन्य कामों को ऑनलाइन कर दिया है।

2 min read
Google source verification
rto_jaipur.jpg

Jaipur News: परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन (आरसी) सहित अन्य कामों को ऑनलाइन कर दिया है। राज्य में किसी भी जिले का लाइसेंस और आरसी का काम दूसरे जिले में जाकर करवाया जा सकता है। लोगों की सुविधा को देखते हुए विभाग ने यह आदेश जारी किए थे।


हैरानी की बात है कि जयपुर में यह आदेश लागू नहीं हो रहे। राजधानी के विद्याधर नगर और झालाना परिवहन कार्यालयों ने अपने-अपने क्षेत्र बांट रखे हैं। ऐसे में एक आरटीओ ऑफिस के अधीन आने वाले लोग दूसरे ऑफिस में जाकर काम नहीं करवा सकते।

इसका खमियाजा उन लोगों को उस समय उठाना पड़ रहा है, जब उन्हें लाइसेंस या आरसी के कामों के लिए एक कोने से दूसरे कोने में जाना पड़ता है। अमूमन लोग नौकरी या व्यवसाय के चलते शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, लेकिन उन्हें आरटीओ संबंधी काम करवाना है तो वापस अपने क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस में ही जाना होगा।


जगतपुरा में लाइसेंस फीस विद्याधर नगर से 250 रुपए ज्यादा
राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में स्थायी लाइसेंस की फीस एक हजार रुपए तय हैं। मैनुअल ट्रायल होने के कारण यहांं शुल्क तय किया गया है। झालाना आरटीओ के अधीन क्षेत्र के आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस का ट्रायल जगतपुरा में होता है। जगतपुरा में स्थायी लाइसेंस की फीस 1250 रुपए हैं।

दरअसल, जगतपुरा में परिवहन विभाग ने एक निजी कंपनी को ऑटोमैटिक ट्रायल के लिए ट्रेक संचालित करने के लिए दिया था। लेकिन निजी कंपनी का अनुबंध विभाग से पूरा हो गया। अब विभाग ही ट्रायल ट्रेक का संचालन कर रहा है। ट्रेक विभाग के पास होने के बाद भी लाइसेंस आवेदकों से 250 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है।

थानों के हिसाब से बांट रखा कार्यक्षेत्र
विद्याधर नगर और झालाना आरटीओ कार्यालयों के काम थानों के हिसाब से बंटा है। शहर के विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, सीकर रोड, वैशाली नगर, झोटवाड़ा, खातीपुरा सहित आस-पास के क्षेत्रों का काम विद्याधर नगर आरटीओ कार्यालय में ही होता है। शहर के शेष क्षेत्र झालाना आरटीओ के अधीन आते हैं। आवेदन करते समय पिन कोड डालना होता है, उसी के अनुसार कार्य बंट जाता है।

विद्याधर नगर क्षेत्र के लाइसेंस जगतपुरा में नहीं बनाए जा सकते। कार्यक्षेत्र बंटा हुआ है। इसके अलावा जगतपुरा में ट्रेक पर ट्रायल ली जाती है, इसीलिए 250 रुपए अतिरिक्त शुल्क हैं, विद्याधर नगर में मैनुअल ट्रायल ली जाती है।
- गणपत पूनड़, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, लाइसेंस जगतपुरा