
निमोद। किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे स्थित बाबा की ढाणी के पास रविवार सुबह नौ बजे के करीब दो ट्रकों की चपेट में आकर एक कार चकनाचूर हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है ।
दुर्घटना के समय हादसा स्थल से कुछ ही दूर खड़े निमोद गोशाला के अध्यक्ष भूराराम कूदना ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को निकाला और अपने वाहन में कुचामन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी घायलों का उपचार जारी है। मृतक का शव मौलासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। लोगों की सूचना पर मौलासर थानाधिकारी जसवंत देव रलिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : दाह संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो की मौत
थानाधिकारी ने बताया कि घायल और मृतक सभी एक ही परिवार के थे। वे कार में फुलेरा से बीकानेर रिश्तेदारी में मौत होने पर बैठने जा रहे थे। हादसे में जयपुर जिले के सामोद निवासी श्रवण जांगिड़ (62) की मौके पर मौत हो गई। मृतक के साले गौरीशंकर ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें : पहले गोली मारी, घायल हुई तो उपचार के लिए लगाता रहा दौड़
Published on:
19 Feb 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
