
जयपुर/आंतेला। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आंतेला फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक से आज सुबह एक निजी बस व मिनी ट्रक भिड़ गए। इस भीषण टक्कर में मिनी ट्रक सवार एक जने की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर बागावास अहिरान चौकी पुलिस व शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने दो क्रेन मंगवाई और काफी मशक्कत से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
इधर... कार दीवार से टकराई, दो युवक घायल
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में देर रात टायर फटने के बाद बेकाबू कार डिवाइडर कूद कर दीवार से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बाइस गोदाम के पास रात करीब बाहर बजे एक कार का अचानक आगे का टायर फट गया। कार बेकाबू होकर डिवाइडर कूद कर दीवार से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। गनीमत रहीं कि हादसे के बाद दौरान सडक़ के दूसरी और से कोई व्यक्ति या वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं दूसरी ओर... युवक के खाते से निकाले पचास हजार
जयपुर। शहर में साइबर ठगी का दौर लगातार जारी है। बैंक और पुलिस प्रशासन इन वारदातों में लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे है। मुरलीपुरा थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बनकर किसी ने युवक से जानकारी लेकर खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार दो सौ फीट रोड निवासी हनुमान सहाय ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने बैंक कर्मचारी बनकर उसके पास कॉल किया और खाता अपडेट करने के नाम पर उससे सारी जानकारी ले ली। इसके बाद उसके मोबाइल पर खाते से पचास हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। इस पर उसे ठगी का पता चला। इस पर पीडि़त ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
04 Oct 2018 05:17 pm
Published on:
04 Oct 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
