
वरिष्ठ भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए के इनामी शिक्षक को ओडीसा में दबोचा
स्पेश ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर परीक्षा लीक मामले में मोस्ट वांटेड चल रहे आरोपी शिक्षक शेरसिंह मीणा को ओडिशा से पकड़ लिया। पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी शेरसिंह को पकड़ने के लिए एक लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था। एसओजी आरोपी से पूछताछ कर कई जानकारियां जुटाने में लगी हुई है। एसओजी की एक टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी शिक्षक शेरसिंह के ओडीशा में रहकर काम करने की जानकारी मिली थी। दो तीन दिन पहले ही एसओजी की टीम ओडिशा पहुंची। ओडिशा में सूचना की तस्दीक करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए महानिरीक्षक एसओजी सत्येन्द्र सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और पुलिस निरीक्षक मोहन पोसवाल की टीम आरोपी ओडिशा पहुंची और शेरसिंह को पकड़कर जयपुर लेकर पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पेपर लीक मामला पकड़े जाने के बाद वह ओडिशा पहुंच गया था। आरोपी द्वारा बताए गए स्थानों पर जाने की तस्दीक भी की जा रही है। आपको बता दें कि इसी प्रकरण में वांटेड भूपेन्द्र सारण की बैंगलुरू एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद अब आबू रोड सरकारी स्कूल में शिक्षक चौमूं के कालाडेरा स्थित धोला का बास निवासी शेरसिंह मीणा को ओडिशा में पकड़ लिया। आरोपी वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले गिरोह तक पहुंचाना सामने आया था।
Updated on:
06 Apr 2023 07:38 pm
Published on:
06 Apr 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
