
रीट परीक्षा प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 106 लोग पकड़े जा चुके
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रीट परीक्षा मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को और गिरफ्तार कर लिया। एडीजी (एसओजी एटीएस) अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने रीट प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त शेरानियों की ढाणी, सिवाडा चितलवाना जालौर निवासी सुरेश कुमार (29) पुत्र भगराज साहू को गिरफ्तार किया है। एडीजी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी ने रीट परीक्षा 2021 का पेपर परीक्षा पूर्व प्राप्त कर लिया था। एसओजी आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है। गौरतलब है कि अभियुक्त सुरेश कुमार की एसओजी काफी समय से तलाश कर रही थी। एसओजी अब तक रीट प्रकरण में 106 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एवं 6 आरोपी पत्र न्यायालय में पेश किए जा चुके है।
अभी और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
एडीजी ने बताया की रीट परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में शामिल किसी भी अभियुक्त को बक्शा नहीं जाएगा। पेपर लीकर प्रकरण में जो लोग भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही वजह है कि जैसे जैसे अनुसंधान में लोगों के नाम सामने आ रहे है, एसओजी उन्हें गिरफ्तार कर रही है। एडीजी ने बताया कि रीट परीक्षा प्रकरण में एसओजी की टीम पकड़े गए आरोपियों से और लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, ताकि एक भी व्यक्ति पुलिस से बच नहीं सके।
Published on:
19 Mar 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
