22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमराणा में भीषण सड़क हादसा, दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर तो फ्लाई ओवर पर झूल गया ट्रेलर, एक की मौत

दिल्ली जयपुर हाइवे पर कोलीला फ्लाई ओवर पर भीषण हादसा हुआ है। इसमें एक शख्स की मौत हो गर्इ।

less than 1 minute read
Google source verification

दिल्ली जयपुर हाइवे पर कोलीला फ्लाई ओवर पर भीषण हादसा हुआ है। इसमें एक शख्स की मौत हो गर्इ। दिल्ली की आेर जा रही बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली को एक ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसा तड़के 4 बजकर 20 मिनट पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया। वहीं ट्रेलर का अगला हिस्सा टूटकर फ्लाई ओवर से झूल गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आने के चलते हुआ।

इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गईं। जबकि ट्रेलर चालक आैर खलासी के साथ क्या हुआ है ये पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर जब एनएचआई पेट्रोलिंग आैर पुलिस पहुंची तो उन्हें ट्रेलर में कोई नही मिला।

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ट्राॅली में बजरी भर कर शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान हरियाणा के खंडोडा गांव के राजेन्द्र के रूप में हुर्इ है। उधर, ट्रैक्टर चालक के शव को बहरोड़ मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। अब पुलिस ट्रेलर चालक आैर खलासी का पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें

image