
बच्चों से गूगल मीट पर संवाद करते विधायक सुरेश टाक
जयपुर। निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने कहा कि पार्टी के भरोसे राजनीति के मैदान में नहीं उतरना चाहिए। जनता के बीच यदि काम करेंगे तो जीत मिलती है। साथ ही दलगत राजनीति से थकना नहीं चाहिए। राजनीति में अपने रास्ते खुद बनाने चाहिए। दरअसल, यह बात किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने यूनिसेफ और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे 'मैं भी बाल सरपंच' अभियान में बच्चों से गूगल मीट पर रूबरू होते हुए कही। करीब एक घंटे के सेशन में उन्होंने निर्दलीय विधायकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें: वर्कशॉप में छात्राओं को दी पब्लिक स्पीकिंग और स्टेज परफॉर्मेंस की टिप्स
विधायक सुरेश टाक ने कहा कि काम नहीं करने पर मतदाता पार्टी वालों को घर बैठा देते हैं। साथ ही कहा कि राजनीति में नई पीढ़ी को आगे आना होगा। नई पीढ़ी के आगे आने से राजनीति और ज्यादा मजबूत होगी। ऑनलाइन सेशन का संचालन प्रिया शर्मा ने किया। वहीं, डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सेशन में करीब 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद रहे।
Published on:
15 Dec 2022 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
