
जयपुर के रास्ते भगत की कोठी से दरभंगा के लिए चलेगी एकतरफा स्पेशल ट्रेन
जयपुर। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने भगत की कोठी (जोधपुर)-दरभंगा अनारक्षित स्पेशल (एकतरफा) रेल सेवा का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-दरभंगा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 17 दिसंबर को भगत की कोठी से शाम चार बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी, जो 19 दिसंबर को सोमवार को रात 1 बजकर 40 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 20 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन जयपुर, दौसा, भरतपुर, मथुरा, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी।
सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में एक तृतीय श्रेणी कोच में बढ़ोतरी
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा में एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22737/22738, सिकन्दराबाद-हिसार-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा में सिकन्दराबाद से 3 जनवरी और हिसार से 6 जनवरी से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के बाद इस रेलसेवा में 2 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 द्वितीय कुर्सीयान, 2 साधारण श्रेणी, 1 पेंट्रीकार एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होंगे।
Published on:
14 Dec 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
