16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के राजापार्क में दोबारा शुरू हुई वन-वे व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने से बाजार में आवागमन हुआ सुगम

जयपुर के राजापार्क में वन-वे व्यवस्था शुरू हो गई है। बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों ने समझाइश दी। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 30, 2025

One-way system started again in Jaipur Rajapark

One-way system started in Rajapark (Patrika Photo)

जयपुर: राजधानी जयपुर के राजापार्क बाजार में मंगलवार से एक बार फिर वन-वे व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया। एक ओर से ही वाहनों का आना-जाना शुरू होने से बाजार में आवागमन सुगम नजर आया।


वहीं, बाजार की फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम में व्यापारियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने अपने स्तर पर दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। मार्च में राजापार्क में वन-वे व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में यह व्यवस्था ठप हो गई थी। न वाहन चालक नियमों की पालना कर रहे थे, न ही ट्रैफिक पुलिस इसे प्रभावी रूप से लागू करवा पा रही थी।


ऐसे ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई


राजस्थान पत्रिका द्वारा मंगलवार को ’राजापार्क में वन-वे…तीन माह में ही व्यवस्था ठप…बाजार में हर ओर से आ-जा रहे वाहन’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई। इसके बाद से राजापार्क चौराहा, परनामी मंदिर चौराहा और पंचवटी सर्कल पर दो-दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए।


इसके अतिरिक्त मुख्य बाजार रोड, गुरुनानकपुरा गली, भगत सिंह पार्क के सामने वाली गली सहित अन्य स्थानों पर कुल मिलाकर करीब 11 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। वन-वे व्यवस्था लागू करवाने के लिए पुलिसकर्मी बाजार में गश्त करते नजर आए। उन्होंने पार्किंग लाइन के बाहर खड़े वाहनों की फोटो खींचीं। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी वाहनों के चालान किए जाएंगे।


व्यापारी कर रहे सहयोग


अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापार मंडल सक्रिय हो गया है। अध्यक्ष रवि नैय्यर, उपाध्यक्ष राजीव आहूजा और महामंत्री मेहर परनामी सहित अन्य पदाधिकारी दुकानदारों से मिले और उन्हें अतिक्रमण न करने की समझाइश दी। व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे फुटपाथ को खाली रखें और सड़क तक सामान फैलाने से बचें। अध्यक्ष ने कहा कि बाजार में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए वन-वे के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त वातावरण आवश्यक है।


शहर में सुगम यातायात के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राजापार्क में वन-वे व्यवस्था सती से लागू की गई है और यह आगे भी जारी रहेगी।
-योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात)


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग