11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राज्य सूचना आयोग का बड़ा फैसला, अब अधिकारियों को लापरवाही पड़ेगी भारी

राज्य सूचना आयोग ने कानून की अवहेलना पर लगे जुर्माने को जमा करने में ढिलाई बरतने को गंभीरता से लिया है। आयोग ने अब यह आदेश दिया है कि आयोग के निर्णय प्राप्ति के एक माह में यदि अधिकारी जुर्माने की राशि जमा न कराए तो उनकी सेवा पुस्तिका में इसका उल्लेख किया जाए।

2 min read
Google source verification
राज्य सूचना आयोग का बड़ा फैसला, अब अधिकारियों को लापरवाही पड़ेगी भारी

राज्य सूचना आयोग का बड़ा फैसला, अब अधिकारियों को लापरवाही पड़ेगी भारी

जयपुर। राज्य सूचना आयोग ने कानून की अवहेलना पर लगे जुर्माने को जमा करने में ढिलाई बरतने को गंभीरता से लिया है। आयोग ने अब यह आदेश दिया है कि आयोग के निर्णय प्राप्ति के एक माह में यदि अधिकारी जुर्माने की राशि जमा न कराए तो उनकी सेवा पुस्तिका में इसका उल्लेख किया जाए। सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने नगरीय निकाय और पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के 9 अधिकारियों के विरुद्ध इस तरह का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ेंः RTI पर सवाल- एक कानून और जुर्माने के प्रावधान अलग-अलग

इन मामलों में सुनवाई के दौरान सूचना आयुक्त बारेठ ने कहा यह संज्ञान में आया है कि इन विभागों के कुछ अधिकारी न केवल सूचना आवेदनों के प्रति बेरुखी का भाव रखते है बल्कि आयोग के आदेश देने के बाद भी लम्बे समय तक जुर्माने की राशि जमा नहीं करवाते है। आयोग ने बीकानेर जिले में 5 के वाई डी गांव के विकास अधिकारी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आयोग ने आदेश में कहा है कि अगर एक माह में जुर्माना राशि जमा न करवाई जाए तो अधिकारी के सर्विस रिकॉर्ड में इसका इंद्राज किया जाए। साथ ही आयोग को अवगत करवाए। इस मामले में एक स्थानीय नागरिक ने ग्राम पंचायत की केश बुक की प्रति मांगी थी। आयोग ने अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए कई मौके दिए। मगर न तो उन्होंने जवाब दाखिल किया न ही हाजिर हुए।

आयोग ने ऐसे ही कुछ मामलों में सुनवाई करते हुए रायसिंहनगर जिले पंचायत समिति के विकास अधिकारी, बीकानेर जिले में बेरियावली और चितोडग़ढ़ जिले में मांगरोल के ग्राम विकास अधिकारियों पर भी दो-दो हजार रुपए की शास्ति आरोपित की है। साथ ही आदेश दिया गया है कि अगर अधिकारी एक माह में जुर्माना राशि जमा न कराए तो सेवा पुस्तिका में इस बात का उल्लेख किया जाए।

राज्य सूचना आयुक्त बारेठ ने चूरू जिले में सुजानगढ़ नगर परिषद के आयुक्त पर सूचना अधिकार कानून की पालना न करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सुनवाई के दौरान आयोग ने कहा एक के बाद एक छह मौके देने के बाद भी अधिकारी ने कानून की परवाह नहीं की। आयोग ने कहा अगर निर्णय प्राप्ति के एक माह में जुर्माने की राशि जमा न करवाना पाया जाए तो इसे अधिकारी की सर्विस बुक में दर्ज किया जाए।

आयोग ने ऐसे ही मामलों में बीकानेर नगर विकास न्यास के सचिव, राजसमंद की आमेट नगर पालिका, बीकानेर में देशनोक नगर पालिका और हनुमानगढ़ में भादरा पालिका के अधिशाषी अधिकारियो पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही शास्ति समय पर जमा नहीं करवाने पर अधिकारियो के सेवा रिकॉर्ड में उल्लेख करने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान आयुक्त ने कहा इन दोनों महकमों से रोजमर्रा में आम अवाम का वास्ता पड़ता है। अगर सूचना अधिकार कानून वजूद में आने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़े तो यह दुखद है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग