
Jaipur News : स्मार्ट सिटी की तर्ज पर पिंकसिटी की रौनक बदलने वाली है। अब आप कैब की तरह ऑनलाइन साइकिल बुक करवा सकेंगे। इससे सुबह-शाम जाम से निजात के साथ और भी कई फायदे होंगे। आप छोटे-मोटे कामों के लिए बाजार और साथ ही ऑफिस भी जा सकेंगे। इससे न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समय व ईंधन की भी बचत होगी। दरअसल स्मार्ट सिटी ने शहर में 50 नए साइकिल स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। लोग एक माह के लिए भी साइकिल किराए पर ले सकेंगे।
Book Bicycle Online : स्टैंड बनने के बाद लोग मोबाइल ऐप से घर बैठे ही ऑनलाइन साइकिल बुक करा सकेंगे। ऐप से पता चल सकेगा कि आपको सबसे नजदीक कहां साइकिल मिलेगी। स्टैंड पर साइकिल सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक किराए पर मिल सकेगी। साइकिल किराए पर लेने के बाद ऑनलाइन ही भुगतान कर सकेंगे।
साइकिल को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक घंटे से एक माह तक किराए पर साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। पेडल वाली साइकिल के साथ ही गियर और बेटरी चलित साइकिलें भी किराए पर मिलेगी। सबका किराया अलग-अलग होगा।
साइकिल स्टैंड पर कम खर्चा हो इसके लिए 50 नए साइकिल स्टैंड डॉकलैस बनाए जाएंगे। हालांकि सेफ्टी के लिए साइकिलें लॉक रहेंगी। नए साइकिल स्टैंड को पुराने 20 साइकिल स्टैंड से जोड़ा जाएगा। ऐसे में शहर में 70 साइकिल स्टैंड हो जाएंगे। साथ ही पुराने साइकिल स्टैंड भी काम आ सकेंगे।
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग में 50 नए साइकिल स्टैंड बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। अफसरों की मानें तो एक सप्ताह में टेंडर निकाल दिए जाएंगे और लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले वर्कऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। साइकिलें पीपीपी मोड पर चलाई जाएगी।
नए साइकिल स्टैंड के लिए मेट्रो व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जेडीए व निगम के पार्किंग स्थलों के साथ सार्वजनकि स्थानों पर जगह चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
- पेडल वाली साइकिल: 20 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 50 रुपए, 24 घंटे के लिए 100 रुपए और एक माह के लिए एक हजार रुपए किराया
- गियर वाली साइकिल: 40 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 100 रुपए, 24 घंटे के लिए 200 रुपए और एक माह के लिए 2 हजार रुपए किराया
- बेटरी चलित साइकिल: 50 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 150 रुपए, 24 घंटे के लिए 250 रुपए और एक माह के लिए 2 हजार रुपए किराया
पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी ने शहर में पहले 20 जगह साइकिल स्टैंड बनाए, लेकिन इन स्टैंड की आपस में कनेक्टिविटी नहीं होने से प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाया। ये साइकिल स्टैंड बंद पड़े हैं।
Updated on:
23 Feb 2024 10:38 am
Published on:
23 Feb 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
