scriptबिजली कंपनियों में 507 पदों के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 सितम्बर से | Online examination for 507 posts in power companies from September 4 | Patrika News

बिजली कंपनियों में 507 पदों के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 सितम्बर से

locationजयपुरPublished: Aug 06, 2021 08:14:18 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने जारी परीक्षा कार्यक्रम

बिजली कंपनियों में 507 पदों के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 सितम्बर से

बिजली कंपनियों में 507 पदों के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 सितम्बर से


जयपुर। प्रदेश की बिजली कंपनियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 4 सितंबर से शुरू होगी। पहले चरण में कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, सूचना सहायक, लेखाधिकारी और पर्सनल ऑफिसर के पद के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा 12 सितंबर तक चलेगी। राज्य विद्युत उत्पादन निगम स्तर बतौर नोडल एजेंसी 1075 अभियंता और नॉन टैक्नीकल पदों पर भर्ती निकाली गई, जिनके 1.04 लाख आवेदन आए हैं। पहले चरण में 504 पद पर परीक्षा होगी। दूसरे चरण में सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 571 पदों पर परीक्षा होगी, जिसकी तिथि जल्द घोषित करेंगे। अभ्यर्थियों को काॅल लेटर की जाकनारी आवेदन पत्र में अंकित ईमेल आईडी एवं मोबाइल पर भेजी जाएगी। कॉल लेटर के को विद्युत निगमों की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
किसके लिए कितने पद

सहायक अभियन्ता— 39
लेखा अधिकारी— 11
कार्मिक अधिकारी— 6
कनिष्ठ अभियन्ता— 375
कनिष्ठ रसायनज्ञ— 27
सूचना सहायक— 46

कब, किसकी होगी परीक्षा

सहायक अभियंता (इलेक्टिकल, मैकेनिकल), कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल)— 4 सितम्बर
कनिष्ठ अभियंता (सिविल), पर्सनल ऑफिसर— 5 सितम्बर
कनिष्ठ अभियंता (कम्यूनिकेशन), सूचना सहायक— 6 सितम्बर
सहायक अभियंता (सिविल, आईटी, फायर एण्ड सेफ्टी), जूनियर कैमिस्ट — 9 सितम्बर
लेखाधिकारी— 10 सितम्बर
सहायक अभियंता (कम्यूनिकेशन), कनिष्ठ अभियंता (फायर एण्ड सेफ्टी)— 12 सितम्बर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो