
High Court
जयपुर। हाईकोर्ट और उसके अधीनस्थ प्रदेश की सभी अदालतों में अब सूचना के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जाॅर्ज मसीह सोमवार सुबह दस बजे जयपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर में आरटीआई पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के साथ लोक सूचना अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुडेंगे।
कार्यक्रम में जयपुर में जहां मुख्य न्यायाधीश के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे, वहीं हाईकोर्ट की स्टीयरिंग कमेटी के चैयरमेन न्यायाधीश अरूण भंसाली वीसी से जोधपुर से कार्यक्रम में जुडेंगे। सभी जिलों के लोक सूचना अधिकारी व सहायक लोक सूचना अधिकारी भी कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि अब तक अधीनस्थ न्यायालयों में आरटीआई आवेदनों की पेंडेंसी व उनके निस्तारण में लगने वाले समय के बारे में हाईकोर्ट तक नियमित तौर पर जानकारी नहीं पहुंचती थी, अब पोर्टल के माध्यम से सभी अदालतों की मॉनिटरिंग हो सकेगी। उल्लेखनीय है किसुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में सभी राज्यों से अदालतों को 3 माह में आरटीआई पोर्टल से जोड़ने का आदेश दिया था, जिसकी पालना में ही इस पोर्टल की शुरूआत की जा रही है।
Published on:
05 Jun 2023 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
