
जयपुर। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सट्टे लगाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी टीम ने लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि करधनी के निवारू रोड पर वैध जी के चौराहे के पास आरोपी गणेश नगर निवासी अनुराग शर्मा उर्फ चिन्टू को गिरफ्तार किया गया। उसके पास जब्त मोबाइल फोन व हिसाब रजिस्टर में आॅनलाइन सट्टे का करोड़ों रुपए का हिसाब मिला है। पूछताछ में सामने आया कि यह वेबसाइट से सट्टा खिलाते हैं।
एडीसीपी विमल नेहरा ने बताया कि उसके द्वारा जयपुर में ही एक व्यक्ति से लाइन ली जाकर आगे 13 लोगों को (फंटर) को दी गई। जिनसे आॅनलाइन सट्टा खिलाया जाता था। आरोपी हाइप्रोफाइल लाइफ के साथ महंगी कार भी मेंटेन कर पॉश कॉलोनी में रहता है।
लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट व अन्य मैच न होने के कारण उन्होंने वेबसाइट के जरिए सट्टा खिलाना शुरू किया। जिसमें 10 प्रतिशत कमिशन मिलता था। प्रतिदिन 20 से 30 हजार रुपए की कमाई हो जाती थी। सट्टे के कारोबार में जुड़े अन्य लोगों की पुलिस जानकारी जुटा रही है।
Published on:
25 May 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
