22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसुंधरा राजे के चाहने पर भी भींडर को टिकट नहीं मिला, अब तो सवाल ही नहीं उठता- कटारिया

— राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव— वल्लभनगर और धरियावाद सीट विधायकों के निधन से है खाली— कटारिया का बयान भाजपा की परेशानी बढाने वाला

less than 1 minute read
Google source verification

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।
प्रदेश की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव कब होंगे। इसकी घोषणा तो अभी हुई नहीं है, लेकिन भाजपा में वल्लभ नगर सीट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि रणधीर सिंह भींडर को तो वसुंधरा राजे जो सीएम के नाते चुनाव लड़ी थी। वो चाहती थी कि भींडर को पार्टी से टिकट मिले, लेकिन पार्टी के लोग नहीं चाहते थे कि उनको टिकट मिले। एेसे में उस समय ही टिकट नहीं दिया तो अब तो सवाल ही नहीं उठता कि भींडर भाजपा में आएंगे। उन्होंने कहा कि वल्लभनगर सीट पर इस बार कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच ही कड़ा मुकाबला रहेगा। भींडर चुनाव लड़े तो तीसरे स्थान पर रहेंगे।
कटारिया ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भींडर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को अस्सी हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी। वल्लभ नगर सीट भाजपा की परम्परागत सीट रही है। कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि भींडर प्रदेश भाजपा के नेताआें के सम्पर्क में है और उनको नहीं तो उनकी पत्नी को भाजपा से टिकट मिल सकता है, लेकिन कटारिया के बयान ने यह साफ कर दिया है कि वे भींडर को टिकट देने पर वे सहमत नहीं होंगे। भींडर और कटारिया दोनो ही मेवाड़ के कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं और दोनो के बीच ही अदावत भी पुरानी है। कटारिया इस समय नेता प्रतिपक्ष हैं। एेसे में उनका बयान काफी साफ-साफ संकेत दे रहा है कि वल्लभनगर सीट पर भाजपा का प्रत्याशी चयन आसान नहीं होने वाला है।