5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Sindoor: भारत-पाक तनाव से पर्यटन को झटका, 500 करोड़ का नुकसान,80 फीसदी बुकिंग्स रद्द

भारत-पाक तनाव से जयपुर में पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। होटलों में 80 फीसदी बुकिेंग रद्द हो गई है। होटल और ट्रैवल इंडस्ट्री को करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बुकिंग रद्द करने वालों में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

फोटो: पत्रिका

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का सीधा असर राजस्थान के पर्यटन उद्योग पर पड़ रहा है। हाल ही राज्यभर के होटलों में 80 फीसदी बुकिंग्स रद्द की जा चुकी हैं। इससे होटल और ट्रैवल इंडस्ट्री को करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बुकिंग रद्द करने वालों में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हैं।

होटल खाली, पर्यटक नदारद

राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा सा पसरा है। सीमावर्ती जिलों-जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में पर्यटक कम हो गए हैं। इसके साथ ही राजधानी जयपुर में भी पर्यटकों की संया में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले माह की तुलना में इस माह विदेशी पर्यटक आधे से भी कम रह गए हैं। स्थानीय पर्यटकों की संया भी लगातार घट रही है।

6 माह के लिए होता है ऑफ सीजन

एक अप्रेल से लेकर सितंबर तक 6 माह के लिए पर्यटन का ऑफ सीजन होता है। इस दौरान विदेशी पर्यटकों राजधानी में कम आते हैं। इस बार मौसम ठीक रहने के चलते विदेशी पर्यटकों की आवक अप्रेल की शुरुआत तक ठीक रही, लेकिन पहलगाम हमले के बाद यहां पर्यटकों की संया में गिरावट हुई।

इनका कहना है

राज्यभर के होटलों में करीब 80त्न बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं। वर्तमान में 10 फीसदी कमरे भी बुक नहीं हो रहे हैं। इससे पर्यटन व्यवसाय को करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हम उमीद करते हैं कि स्थिति जल्द सामान्य होगी। -हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान

विदेशी पर्यटक बुकिंग रद्द कर रहे हैं और होटल संचालक उन्हें पूरा रिफंड दे रहे हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। -तरुण कुमार बंसल, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान

आंकड़ों में गिरावट की तस्वीर

आमेर महल और हवामहल जैसे प्रमुख स्थलों पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है।

तारीखआमेर महलहवामहल
8 अप्रेल 578 90
9 अप्रेल 716 94
10 अप्रेल 480 103
8 मई 203 45
9 मई 256 59
10 मई 334 45

यह भी पढ़ें: Weather News: राजस्थान में बॉर्डर के शहरों में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चलने लगी हीटवेव