
जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुई फसल खराबे का मामला आज राजस्थान विधानसभा में उठा। फसल खराबे पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। दरअसल सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा विधायक सतीश पूनिया, मदन दिलावर सहित कई अन्य विधायकों ने फसल खराबे का मामला सदन में उठाया और सदन में फसल खराबे पर चर्चा की मांग की थी।
जिस पर मंत्री गोविंद राम मेघवाल न फसल खराबे को लेकर अपना वक्तव्य दे रहे थे इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार ने तमाम जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि केवल 30 फ़ीसदी ही फसल खराबा दिखाए जाएं इसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने के आरोप लगाए और सदन में हंगामा कर दिया। इस पर मंत्री मेघवाल कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन विपक्ष ने हंगामा कर दिया और थोड़ी देर बाद सदन से वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष के सदन से वॉकआउट करने के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राजेंद्र राठौड़ के आरोपों को नकार दिया और कहा कि सरकार ने इस तरह के कोई आदेश कलेक्टर को नहीं दिए हैं विपक्ष के लोग बेवजह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। हमारी सरकार संवेदनशील हैं और किसानों के साथ खड़ी है।
इससे पहले विपक्ष के कई नेताओं ने ट्वीट करके भी गहलोत सरकार से जल्द से जल्द फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की थी।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Assembly में भड़की MLA Divya Maderna, मंत्री Shanti Dhariwal को घेरा | Rajasthan Patrika
Published on:
20 Mar 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
