
Rajasthan Organ Transplant Case : अंग प्रत्यारोपण की एनओसी जारी करने में पैसों के लेनदेन का खुलासा होने के एक महीने बाद अब राज्य सरकार हरकत में नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में दोनों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने तीन साल के दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की राज्य स्तरीय अंग प्रत्यारोपण कमेटियों के कुछ सदस्यों को तलब कर इस्तीफा देने के लिए कहा है।
हालांकि यह भी सामने आया है कि इस मामले में कमेटी के कुछ चिकित्सकों ने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने पूरे मामले में प्रथम साक्ष्यों के आधार पर कमेटियों को पूरे तंत्र की निगरानी करने में फेल माना है, जिसके कारण अस्पताल और कॉलेज में यह खेल तीन साल से चलता रहा। मामले में सरकार के स्तर पर भी पुलिस में मामला दर्ज करवाए जाने की तैयारी है।
सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि इस्तीफे के लिए हमें अभी तक किसी ने नहीं कहा है। सरकार जो भी निर्देश देगी हमें वो स्वीकार है। हमने आगे बढ़कर पूरे मामले का खुलासा करने का काम किया है। आगे भी हम सरकार के हर कदम के साथ हैं।
Updated on:
05 May 2024 09:53 am
Published on:
05 May 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
