7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Organ Transplant Scam : ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, जिम्मेदारों में मची खलबली

Rajasthan Organ Transplant Case : अंग प्रत्यारोपण की एनओसी जारी करने में पैसों के लेनदेन का खुलासा होने के एक महीने बाद अब राज्य सरकार हरकत में नजर आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_bhajan_lal_in_action.jpg

Rajasthan Organ Transplant Case : अंग प्रत्यारोपण की एनओसी जारी करने में पैसों के लेनदेन का खुलासा होने के एक महीने बाद अब राज्य सरकार हरकत में नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में दोनों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने तीन साल के दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की राज्य स्तरीय अंग प्रत्यारोपण कमेटियों के कुछ सदस्यों को तलब कर इस्तीफा देने के लिए कहा है।

हालांकि यह भी सामने आया है कि इस मामले में कमेटी के कुछ चिकित्सकों ने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सरकार ने पूरे मामले में प्रथम साक्ष्यों के आधार पर कमेटियों को पूरे तंत्र की निगरानी करने में फेल माना है, जिसके कारण अस्पताल और कॉलेज में यह खेल तीन साल से चलता रहा। मामले में सरकार के स्तर पर भी पुलिस में मामला दर्ज करवाए जाने की तैयारी है।

एसएमएस अधीक्षक बोले-सरकार जो भी निर्देश देगी हमें वो स्वीकार

सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने कहा कि इस्तीफे के लिए हमें अभी तक किसी ने नहीं कहा है। सरकार जो भी निर्देश देगी हमें वो स्वीकार है। हमने आगे बढ़कर पूरे मामले का खुलासा करने का काम किया है। आगे भी हम सरकार के हर कदम के साथ हैं।

यह भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार की लॉन्चिंग से पहले राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग-प्रमोशन को झटका, जानिए क्या हुआ?