8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नि:शुल्क दंत रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन

80 से अधिक स्कूली छात्र व आंगनबाड़ी के बच्चे व उनके अभिभावक इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए , सभी बच्चों को निशुल्क टूथब्रश का वितरण भी किया गया ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 06, 2024

msg294089779-39704.jpg

निलोक फाउंडेशन की ओर से शनिवार को स्वच्छ भारत व स्वच्छ मुख अभियान के तहत स्कूली बच्चों में मुख के स्वास्थ्य व दांतों की सुरक्षा व् सफाई को लेकर जागरूकता पैदा करने के अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण विहार में नि:शुल्क दंत रोग जांच व परामर्श शिविर लगाया गया। डॉक्टर असित त्रिवेदी ने सभी स्कूली छात्रों व उनके उपस्थित अभिभावकों को दाँतों की देखभाल व् उनके जीवन पर्यंत महत्व के बारे में समझाया और दाँतों को सही तरीके से साफ़ करने का डेमो भी दिया। 80 से अधिक स्कूली छात्र व आंगनबाड़ी के बच्चे व उनके अभिभावक इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए , सभी बच्चों को निशुल्क टूथब्रश का वितरण भी किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजु लता जैन ने अपना पूरा सहयोग दिया। निलोक फ़ाउंडेशन की मेघा सैनी व रीतिका शर्मा ने कैम्प का संचालन किया, संयोजक श्री आशुतोष भटनागर ने बताया की निलोक फाउंडेशन इसी तरह के कैम्प लगा कर लोगो को सामान्य व दंत स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करते हुए स्वस्थ समाज की दिशा में कार्य करता रहेगा ।