
पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन, बोले पंडित — 22 जनवरी को मनाएंगे दिवाली
जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। जयपुर को छोटी काशी कहा जाता है। यहां भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग उत्सुक है। अजमेर रोड स्थित पीपली वाले बालाजी मंदिर में शनिवार को पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हवा महल के विधायक और महंत बालमुकुन्द आचार्य भी पहुंचे।
पंडित दीपक कुमार शर्मा ने बताया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान भक्तों को रामलला की स्थापना के दिन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया। रामलला की स्थापना को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अभी से बाजार में दीपक व अन्य सामान की खरीदारी कर रहे है।
पंडित बसंत कुमार शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर जयपुर में दिवाली मनाई जाएगी। हर घर में दीपक जगमगाएंगे। इस दिन लोग मिठाई बांटकर खुशियां मनाएंगे। यह हमारे दिन गौरवशाली होगा।
Published on:
06 Jan 2024 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
