21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रक्तदान शिविरों का आयोजन पुनीत कार्य’

लॉयंस क्लब नोहर वैलकम की ओर से यहां अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर की संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक की टीम की ओर से रक्त संग्रहण किया गया। 

2 min read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 13, 2015

लॉयंस क्लब नोहर वैलकम की ओर से यहां अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर की संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक की टीम की ओर से रक्त संग्रहण किया गया।

शिविर में 201 यूनिट रक्तदान हुआ। आयोजित समारोह में उपखंड अधिकारी प्रभुदान चारण, पुलिस उप अधीक्षक नानगराम मीणा, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनोद मूंड, कर सलाहकार केएल मित्रुका, कृषि उपज मंडी समिति के उपाध्यक्ष मोडुराम चाचाण, साहित्यकार डॉ. भरत ओला, सामाजिक कार्यकर्ता ओम चौधरी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करना अपने आप में एक पुनीत कार्य है। ऐसे शिविरों से आपसी सौहाद्र्ध व भाई-चारा भी बढ़ता है। कल्ब की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य अमित चाचाण ने बताया कि कल्ब द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्य निरंतर जारी रहेगे। अध्यक्ष विकास चाचाण पधारे अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

सचिव शैलेश माहेश्वरी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में रक्तदान करने के लिए सुबह से रक्तदाताओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई। इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप शर्मा, महेन्द्र प्रताप मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नंदलाल वर्मा, अनिल भूकरकेवाला, जमनाधर चाचाण, अमित अग्रवाल, प्रभु शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सेवग, कल्ब के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हरिकिशन मित्रुका, विकास कन्दोई, सुरेन्द्र चाचाण, शशिकांत मोदी, प्रवेश चाचाण, अमन चाचाण, सुमित हिसारिया, संजय कलाणी, प्रदीप पुरोहित, अनिल चौमाल, डॉ. अभिषेक मिश्रा, दीपक सरावगी, अशोक कन्दोई, राजेश कन्दोई, आशीष मोदी, सुदेश पांडिया सहित कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में मोनालिसा मेडिकल के संचालक अवतारसिंह ने 65वीं बार रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। अवतारसिंह ने बताया कि वे गत कई वर्षों से समय-समय पर रक्तदान करते आ रहे हैं।

रक्तदान को आगे आई महिलाएं
पीलीबंगा। लोंगवाला में युवा क्रांति संस्थान के तत्वावधान में वार्ड छह स्थित प्रेमचंद पुस्तकालय में रविवार को लगे शिविर में 66 यूनिट रक्तदान हुआ। प्रभारी अजय बाजोलिया व ओमप्रकाश पंवार के अनुसार शिविर में आदर्श फांउडेशन ट्रस्ट हनुमानगढ़ की टीम ने रक्तसंग्रह किया। महिलाओं ने भी शिविर में रक्तदान के प्रति रूचि दिखाई। रक्तदाताओं की रविवार सुबह से ही रक्तदान के लिए लम्बी लाइनें लग गई।

ग्रामीणों में रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। शिविर में संस्था के राकेश आजाद, मनोज बेनीवाल, गुरप्यारसिंह, नाजमसिंह, नरेश प्रजापत्र गौरक्षादल के संदीप वार्मा, इन्द्रजीत वर्मा ने सहयोग दिया। अध्यक्ष सुनील नायक ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि युवा क्रांति संस्थान के संभाग प्रभारी दिनेशसिंह भदोरिया, उपसरपंच जगपालसिंह रमाणा, पूर्व सरपंच बलदेवसिंह ढिल्लों, मांगीलाल सीगड़, अमरसिंह नायक, अजय बाजोलिया, ओमप्रकाश पंवार, बावरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष नेतराम बावरी, युवा क्रांति संस्था के अध्यक्ष सुनील नायक, उपाध्यक्ष कुलदीपसिंह, सचिव आत्माराम पंवार, बुटासिंह, राजीव नायक, संदीपसिंह, बब्बू जाट, सुभाषचंद्र व भीमसैन नायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में विनायक टेंट की तरफ से निशुल्क व्यवस्था की गई।