
रेलवे में इस तरह चली तीन दिन तक स्पोर्टस मीट..
जयपुर। जगतपुरा स्थित ऑफिसर क्लब में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट संपन्न हो गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय व जयपुर मंडल में कार्यरत अधिकारियों व उनके परिवार के लिए यह आयोजन किया गया। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अधिकारियों को दिन प्रतिदिन के कार्यों से होने वाले तनाव को दूर करने के लिए तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसके लिए पहले से प्लान किया गया था। भविष्य में भी ऐसी स्पोर्टस मीट का आयोजन होगा। ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से व्यक्ति का सर्वागिण विकास होता है। इस स्पोर्ट्स मीट में बैडमिंटन व टेबल टेनिस की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। रेलवे अधिकारियों व उनके परिवार के लोगों के लिए 18 अगस्त को स्पोर्टस मीट शुरू की गई। 20 अगस्त को तीन दिन तक यह स्पोर्टस मीट चली। महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष नीता शर्मा ने स्पोर्टस् मीट में विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। स्पोर्ट्स मीट में बैडमिंटन व टेबल टेनिस की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
टेबल टेनिस वेटरन वर्ग में विजय शर्मा ने प्रथम व गौतम अरोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा टेबल टेनिस वेटरन डबल्स में विजय शर्मा व नरेंद्र कुमार विजेता रहे।साथ ही मनीष राजवंशी, विनोद देवड़ा, प्रवीण तिवारी, जितेंद्र पाहवा, राजेश मोहन, गौरव गुप्ता, हनुमान प्रसाद, रीता मीणा, जीवितेश राजवंशी, रितु राजवंशी, आर्यन सोनी, अश्विन जांगड़ा, शौर्य चौधरी, प्रज्ञा मीणा, प्रियांशी, मानवी चौधरी, हनुमान प्रसाद, शुभम यादव, अनमोल, चंदा देवड़ा, काशवी सिंह, रक्षिति सिंघवी, खुश तायल, विहान तायल, जयेश चौधरी, शचि सिन्हा, रियांशी राजवंशी, रीमा गुप्ता, मुकुल सैनी, ईशानी गोयल, प्रीति वर्मा, आर्यन सोनी, मानवी स्वरूप ने विभिन्न स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किए।
Published on:
21 Aug 2022 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
