
manipal university
जयपुर। यदि लक्ष्य को हासिल करने के लिए मन में कड़ी मेहनत,लग्न और पक्का इरादा है तो आप किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उत्कृष्टता, अनुसंधान और अनुभव भी जरुरी है। ये बात जयपुर स्थित मणिपाल विश्वविद्यलाय के प्रेसिडेंट प्रो. जी.के. प्रभु ने कही। मौका था मणिपाल में बी. टेक. की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ।
संस्थान का अहम किरदार हैं विद्यार्थी
इस दौरान कार्यक्रम में प्रभु बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे। प्रभु ने कहा क्लास रूम में जॉय करते हुए विद्यार्थियों को क्लास रूम के बाहर सीखते हुए एंजॉय करना चाहिए। विद्यार्थियों को कंट्रोल नहीं एंगेज करने पर ध्यान देने की जरुरत है। इससे जीवन में बेहतर परिणाम मिलेंगे। साथ ही कहा कि शिक्षण संस्थान में सबसे महत्वपूर्ण विद्यार्थी हैं। इसके लिए अभिभावक एवं अध्यापकों को साथ मिलकर कार्य कर विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाना चाहिए। शिक्षा का स्तर, अनुसंधान एवं अनुभव सीखने के आधार को मजबूत करने की बात कही।
कार्यक्रम में उन्होंने मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप के फाउंडर एवं पद्मश्री डॉ. टी. एम. ए. पै, पद्मभूषण डॉ. रामदास पै, एमईएमजी के चैअरमैन, डॉ. रजन पै, एमयूजे के चेअरमैन, प्रो. के. रामनारायण को उनके मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप एवं मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना एवं इसके निरंतर विकास के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मणिपाल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो. वंदना सुहाग ने मणिपाल ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रेंकिंग, इन्फ्रास्ट्रेक्चर, फेसेलिटी, स्टूडेंट अचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टीविटी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मणिपाल एज्यूकेशन ग्रुप के फाउंडर एवं पद्मश्री डॉ. टी. एम. ए. पै, पद्मभूषण डॉ. रामदास पै, एमईएमजी के चेअरमैन डॉ.रजन पै, एमयूजे के चेअरमैन प्रो.के.रामनारायण,इससे पहले डायरेक्टर, एडमिशन प्रो. रिचा अरोड़ा, प्रो-प्रसिडेंट, प्रो. एन. एन.शर्मा,प्रो-वोस्ट, प्रो. अवधेष कुमार,प्रो. निजांजन चट्टोपाध्याय, प्रो.एन.डी.माथुर,डॉ.भावना त्रिपाठी,एडिशनल डायरेक्टर, प्रो.अशोक शर्मा प्रो. मृदुल श्रीवास्तव, प्रो. राजवीर सिंह, प्रो. जी. एल. शर्मा, प्रो. राजकिशोर पारीक, प्रो. ए.डी. व्यास, प्रो. एम. एल. वढ़ेरा,प्रो.अजय कुमार, प्रो.कुषल कुमार, कर्नल वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह सहित विभिन्न फेकल्टी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में एमयूजे के फेकल्टी सदस्यों ने वेलकम सॉंग प्रस्तुत किया।
Updated on:
21 Jul 2018 12:17 pm
Published on:
20 Jul 2018 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
