
विश्व का सबसे पुराना पुरस्कार समारोह है ऑस्कर
1. इस पुरस्कार का सबसे पहली बार आयोजन 16 मई 1929 को हॉलीवुड रुजवेल्ट होटल में हुआ था।
2. रेडियो पर प्रसारित तो इसे अगले ही साल 1930 में कर दिया गया था लेकिन टीवी पर इसका प्रसारण 1953 में ही हो पाया।
3. ऑस्कर विजेता यदि अपनी ट्रॉफी को बेचना चाहे तो सिर्फ अकादमी को ही बेच सकते हैं और वह भी एक डॉलर में।
4. इस ट्रॉफी के इतिहास में तीन मौके ऐसे भी आए, जब इसे लेने से मना कर दिया गया।
5. वॉल्ट डिज्नी के नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड है, इस फिल्म ने 26 ऑस्कर जीते हैं।
6. अवॉर्ड का नाम आस्कर रखना भी दिलचस्प है। असल में अवॉर्ड का नाम मार्गेट हैरिक ने रखा था, उन्हें लगता था कि अवॉर्ड की शक्ल उनके अंकल से मिलती है।
7. 1939 में रिलीज हुई फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ उस दौर की सबसे लंबी अवधि की फिल्म थी। 234 मिनट वाली इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला था।
8. वर्तमान में 200 देशों में इस कार्यक्रम का संजीव प्रसारण देखा जा सकता है।
9. ऑस्कर अवॉर्ड 34 सेंटीमीटर लंबा और 3.5 किलोग्राम भारी है।
10. इटली ही एक मात्र ऐसा देश है, जिसने विदेशी भाषा वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा, 10 बार अवॉर्ड जीता है।
Updated on:
13 Aug 2020 07:02 pm
Published on:
13 Aug 2020 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
