24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Divya Maderna : ‘तेज़ तर्रार’ ओसियां विधायक के तीखे तेवर, अब आईजी जोधपुर के लिए कह डाली ये बड़ी बात

Osiyan MLA Divya Maderna reacts on Jodhpur Murder Case : 'तेज़ तर्रार' ओसियां विधायक के तीखे तेवर, अब आईजी जोधपुर के लिए कह डाली ये बड़ी बात

2 min read
Google source verification
osiyan mla divya maderna allegations jodhpur ig rajasthan vidhansabha

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही गरमा गई। दरअसल, कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोधपुर में चार लोगों की हत्या का मामला उठाने की कोशिश की। मदेरणा ने स्पीकर से आग्रह करते हुए कहा कि जोधपुर में हुआ हत्याकांड गंभीर मसला है, जिसपर वे कुछ बोलना चाहती हैं और सरकार से जवाब मांगती हैं। हालांकि प्रश्नकाल के नियम-कायदों का हवाला देते हुए स्पीकर सीपी जोशी ने दिव्या मदेरणा को बोलने देने की अनुमति नहीं दी।

स्पीकर और विधायक मदेरणा के बीच इस बात पर कुछ देर के लिए नोंक-झोंक हुई और सदन का माहौल गरमा गया। इसके बाद दिव्या मदेरणा ने सदन से बाहर निकलकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

मदेरणा ने मीडिया से रु-ब-रु होते हुए प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कहा कि वे विधायक होने के बावजूद खुद महफूज़ नहीं हैं तो प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।

मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी

विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि ओसियां के रामनगर गांव में आज सुबह पुनाराम जाट, उनकी पत्नी और उनकी पुत्रवधू के साथ ही 6 महीने की पोती की ह्त्या कर उन्हें जला दिया गया। ये प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सुबह साढ़े 6 बजे सूचना मिली थी और मुझे मौके के लिए रवाना होना था, इसलिए स्पीकर से सुबह 11 बजे इस गंभीर विषय पर बोलने देने का आग्रह किया था। लेकिन अनुमति नहीं दी गई।

मदेरणा ने कहा कि जोधपुर में हत्याकांड का ये ताज़ा घटनाक्रम ऐसे वक्त पर हुआ है जब सरकार एक दिन पहले ही विधानसभा में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर चर्चा होकर संगठित अपराध का बिल लेकर आई है।

आईजी जोधपुर असक्षम

विधायक दिव्या मदेरणा मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी जोधपुर पर जमकर बरसीं। उन्होंने आईजी को असक्षम बताते हुए कहा कि वे ओसियां में आपराधिक गतिविधियां रोक पाने में फेल साबित हो रहे हैं। ओसियां की घटना के बाद आईजी बिना विधायक को सूचित किए एसएचओ को हटा देते हैं, जबकि एसएचओ के पास एक महीने पहले घटित एक हत्याकांड की जांच जारी है और आरोपी पकड़ से दूर हैं।

मदेरणा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाड़मेर में जोधपुर के पुलिस जाती है और एक व्यक्ति का एनकाउंटर कर देती है, जबकि वो कोई इनामी भी नहीं होता। यही नहीं मेरे स्वयं के ऊपर हुए हमले के आरोपी भी खुले में घूम रहे हैं और आईजी जोधपुर उस केस को सिरोही ट्रांसफर कर देते हैं।

ओसियां विधायक ने आईजी जोधपुर को निशाने पर रखते हुए कहा कि आईजी आम जनता की सुनवाई नहीं करते हैं और बस एयर कंडीशन रूम में लाट साहब की तरह बैठते हैं। उन्हें जब मर्ज़ी होती है तब लोगों से मिलते हैं नहीं तो नहीं मिलते।

'मैं सक्षम, लेकिन बाकी का क्या?'

विधायक मदेरणा ने कहा कि विधायक होने के बावजूद वे खुद महफूज़ नहीं हैं, तो प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि इन हमलों के बाद भी चुनौतियों को एक्सेप्ट करने के लिए मैं सक्षम हूँ, लेकिन उनका क्या जिनकी आवाज बनने के लिए हम इस विधानसभा में आते हैं?