जयपुर।
केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि हम विश्व की पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। 2014 से 2023 के बीच अर्थव्यवस्था आम आदमी की पहुंच में आ गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को बदलने का काम हुआ है । इस बजट से साफ दिखता है कि यह बजट सर्वसमावेशी है। जनजाति के लिए 15 हजार का प्रवधान रखा गया है । स्वास्थ्य का 13 प्रतिशत बजट बढ़ाया गया है।
एकलव्य स्कूलों में 38 हजार शिक्षकों से रोजागर मिलेगा। भारत आज विकसित देशों के बराबर खड़ा है। भारत आज दुनिया काएक फोकस पॉइंट बना है। एक समय था जब हमारा देश कुपोषितों और अशिक्षितों का देश माना जाता था। कोरोना के काल में लोग कहते थे कि सबसे ज्यादा नुकसान होगा, लेकिन हमने दूसरे देशों को वैक्सीन दी।