
10 क्विंटल डोडा व 27 क्विंटल से अधिक अवैध भांग का मिला जखीरा
चौथ का बरवाड़ा. शिवाड़ कस्बे में पुलिस छापे में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों का जखीरा मिलने से सनसनी फैल गई। जयपुर क्राइम ब्रांच तथा चौथ का बरवाड़ा पुलिस की गठित टीम ने मंगलवार रात को शिवाड़ के एक गोदाम में छापेमार कार्रवाई की। इसमें 10 क्विंटल 10 किलो डोडा व 27 क्विंटल 20 किलो अवैध भांग मिली। इस दौरान थाना पुलिस ने माल को जब्त कर चौथ का बरवाड़ा थाना परिसर में रखवाया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थानाप्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि पुलिस सूत्रों से शिवाड़ के गुर्जर मोहल्ले के पास एक गोदाम में बड़ी मात्रा मादक पदार्थों की जानकारी मिली थी। इस पर टीम ने मंगलवार रात 9 बजे आरोपी दीपेंद्र जैन पुत्र चेतन कुमार जैन निवासी शिवाड़ को मौके से पकड़ कर गोदाम की तलाशी ली गई। इसमें बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पड़ा मिला। माल ज्यादा होने से करीब तीन बजे तक कार्रवाई चली। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपेंद्र जैन ने यह माल सोनू पाराशर का होना बताया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़ा गया माल कई वाहनों की सहायता से चौथ का बरवाड़ा थाने में लाया गया। यहां माल की तुलाई में ही करीब तीन घंटे लग गए। इसके बाद मादक पदार्थों को थाने में जगह नहीं होने से रस्सियों की सहायता से थाने की छत पर मजदूर लगाकर रखवाया गया।
पकड़े गए माल की कीमत करीब 20 लाख रुपए
शिवाड़ कस्बे से यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए माल की कीमत करीब बीस लाख रुपए है। इस मामले में एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य की तलाश की जा रही है। माल कहां से आ रहा था। इसके लिए एक टीम मलारना डूंगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है।
- राकेश राजौरा, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण
Published on:
28 Nov 2019 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
