25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट के गढ़ में आज गरजेंगे ओवैसी, निशाने पर रहेगी गहलोत सरकार

आज दोपहर 2:45 टोंक में चुनावी जनसभा करेंगे असदुद्दीन ओवैसी, शनिवार को अलवर के टपूकड़ा, रामगढ़ और भरतपुर के कामां विधानसभा क्षेत्र में किया था जनसभा को संबोधित, 2 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में भी गहलोत सरकार को लिया था निशाने पर

2 min read
Google source verification
owisi.jpg

जयपुर। एमआईएम के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को जहां असदुद्दीन ओवैसी ने अलवर के टपूकड़ा, रामगढ़ और भरतपुर के कामां विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने का प्रयास किया तो वहीं 2 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। वहीं असदुद्दीन ओवैसी आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में चुनावी जनसभा करेंगे।

टोंक में आज दोपहर 2:45 बजे असदुद्दीन ओवैसी चुनावी जनसभा करेंगे। जनसभा के दौरान एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रहने वाले हैं।असदुद्दीन ओवैसी को जिस तरह से टपूकड़ा, रामगढ़ और कामां में सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी उससे कहीं न कहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की भी चिंता बढ़ गई है। वहीं टोंक में भी आज होने वाली जनसभा में हजारों की भीड़ जुटने का दावा आयोजकों की ओर से किया जा रहा है।

कांग्रेस को अपने परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी का डर
वहीं असदुद्दीन ओवैसी के प्रदेश में सक्रिय होने और 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को अपने परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी लगने का डर सता रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश की अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है और इसी के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर चुनावी जनसभाएं करके अल्पसंख्यक मतदाताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं।

2 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में ओवैसी ने गहलोत सरकार को बताया जिम्मेदार
इससे पहले शनिवार को टपूकड़ा और रामगढ़ पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कथित गौ रक्षकों की ओर से जिंदा जलाए गए दो युवकों के मामले में गहलोत सरकार को जिम्मेदार बताया है। ओवैसी ने कहा कि इस मामले के लिए अशोक गहलोत सरकार जिम्मेदार हैं। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर के पहाड़ी कस्बे पहुंचकर मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की थी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था।

वीडियो देखेंः- जयपुर पहुंचे ओवैसी, करौली हिंसा पर बोले कुछ ऐसा