scriptभोजन के पैकेट किए वितरित | Packets of food distributed | Patrika News
जयपुर

भोजन के पैकेट किए वितरित

भोजन के पैकेट किए वितरित

जयपुरMay 06, 2021 / 05:47 pm

Rakhi Hajela

भोजन के पैकेट किए वितरित

भोजन के पैकेट किए वितरित

भोजन के पैकेट किए वितरित

जयपुर, 6 मई
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को पीडीकेएफ की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) में भर्ती मरीजों के परिजनों और उनके साथ उपस्थित लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। कोएड पहल के तहत फाउंडेशन की ओर से जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार पीडीकेएफ की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान मास्क और सेनेटाइटर भी वितरित किए। यह पहल जालौर और सांसद दीया कुमारी के निर्वाचन क्षेत्र के मेड़ता सिटी में भी की गई। इस पहल को अन्य संगठनों के साथ मिलकर सांसद दीया कुमारी के निर्वाचन क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों और राज्य के अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि हमने यह व्यवस्था अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उन परिवारों और उनके साथ उपस्थित लोगों की मदद करने के लिए की है जिनके पास भोजन की कोई सुविधा नहीं है। वे दूर दराज की जगहों से आए हैं और कुछ तो राजस्थान के बाहर से आए हुए हैं।, इसलिए किसी भी तरह से उनकी मदद करने के लिए हम भोजन, मास्क और सैनेटाइटर वितरित कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो