
padma shri award declaration : padma shri winner 2020 From rajasthan
जयपुर
बगरू के गोभक्त एवं भजन गायक रमजान खान उर्फ मुन्ना मास्टर ( Munna Master ) सहित प्रदेश की पांच विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार ( Padmashree Award 2020 ) के लिए चुना गया है। मुन्ना मास्टर बीएचयू में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के बाद चर्चा में रहे फिरोज खान के पिता हैं।
ऊषा देवी : अलवर जिले की ऊषा देवी ( Usha Devi ) ने 7 साल की उम्र में मैला ढोने का काम किया है। स्वच्छता की दिशा में अपने दशकों के काम के बाद सुलभ इंटरनेशनल की अध्यक्ष बनीं। पर्यावरण स्वच्छता की दिशा में काम कर रही हैं।
हिम्मताराम भांबू: नागौर जिले के किसान और पर्यावरणविद हिम्मताराम भांबू ( Himmataram Bhambhu ) प्रकृति की सुरक्षा के निस्वार्थ काम कर रहे हैं। वे सूखे इलाकों में वन्यीकरण को प्रोत्साहन दे रहे हैं। उन्होंने सूखे इलाकों में लाखों पेड़ लगाए हैं।
सुंडाराम वर्मा: सीकर जिले के सुंडाराम वर्मा ( Sundaram Verma ) ने पानी बचाने की तकनीक के साथं 50,000 पेड़ लगाए हैं। इस तकनीक के लिए पेड़ों को सिर्फ एक लीटर पानी की जरूरत होती है।
उस्ताद अनवर खां मांगणियार : लोकगायक उस्ताद अनवर खां मांगणियार ( Ustad Anwar Khan Manganiyar ) ने लोककला को देश-विदेश में पहुंचाया। जैसलमेर जिले के छोटे से गांव बहिया में लोक गायक रोजड़ खान के घर जन्मे अनवर के दादा भी लोक गायक थे। अनवर क्षेत्र के जाने माने लोक गायक हैं। थार के लोकगीत संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में अनवर खान की गायकी का अहम योगदान हैं।
यह भी पढ़ें...
Updated on:
26 Jan 2020 12:37 am
Published on:
25 Jan 2020 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
