19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सजेगी’ एक शाम अर्जुन के नाम’, गूंजेंगे फिल्मी नगमें

महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 10 दिसम्बर को शाम छह बजे से 'एक शाम अर्जुन के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। माटी मानस अर्जुन कला संग्रहालय और अर्जुन आर्ट गैलरी की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में खूबसूरत मूर्तियों के चितेरे रहे पद्मश्री स्वर्गीय अर्जुन प्रजापति के पसंदीदा फिल्मी नगमे और गजलें प्रस्तुत की जाएगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 04, 2022

जयपुर। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 10 दिसम्बर को शाम छह बजे से ‘एक शाम अर्जुन के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। माटी मानस अर्जुन कला संग्रहालय और अर्जुन आर्ट गैलरी की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में खूबसूरत मूर्तियों के चितेरे रहे पद्मश्री स्वर्गीय अर्जुन प्रजापति के पसंदीदा फिल्मी नगमे और गजलें प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि वरिष्ठ संगीतकार डॉ.प्रकाश छबलानी की परिकल्पना में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश की जानी.मानी गायिका सीमा मिश्रा, संजय रायजादा,सुमंत मुखर्जी और दीपशिखा जैन इन गीत और गजलों को अपनी आवाज में पिरोएंगे। कार्यक्रम का संचालन देश की जानी.मानी उद्घोषिका डॉ. सालेहा गाजी करेंगी। कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।