26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी सुरक्षा के बीच यहां हुई ‘पद्मावत‘ रिलीज़, पहले दिन दर्शकों की उमड़ी भारी भीड, जानें कैसा रहा रेस्पोंस

Padmaavati Release LIVE Updates: फिल्म को देखने के लिए सिनेमा थियेटर्स में दर्शकों की भारी उमड़ पड़ी।

2 min read
Google source verification
padmaavati controversy

जयपुर/ नई दिल्ली।

संजय लीला भंसाली की फिल्म आखिरकार देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। हंगामें-बवाल-विरोध प्रदर्शनों और अदालती दांव पेचों से बाहर निकलकर आई फिल्म हालांकि राजस्थान में प्रदर्शित नहीं हो सकी है। लेकिन जहां भी प्रदर्शित होने की बात सामने आ रही है वहां पर फिल्म को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।

धमाकेदार रहा फर्स्ट डे फर्स्ट शो
शुरू से ही विवादों के केंद्र में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आखिरकार देश-विदेश में रिलीज हो गई। फिल्म को देखने के लिए सिनेमा थियेटर्स में दर्शकों की भारी उमड़ पड़ी। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर निकले दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी अच्छी रही।

सूत्रों के मुताबिक करणी सेना के विरोध और धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरोंं में कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न स्थानों पर फिल्म रिलीज की गई और फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों की अच्छी खासी संख्या रही।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने और सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदर्शन की मंजूरी के बाद पद्मावत रिलीज तो कर दी गई है लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात और गोवा की सरकारों ने अपने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है।

PADMAAVAT की ऑनलाइन बुकिंग पर भी करणी सेना का खौफ! जानिए क्या है माजरा..

ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर फिल्म में पेश किए जाने का आरोप लगाने वाले करणी सेना और कुछ अन्य संगठनों के विरोध और हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्तर भारत में फिल्म की रिलीज पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।

इस बीच पद्मावत के विरोध में करणी सेना कार्यकर्ताओं के उत्पात और हिंसा की घटनाओं के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (एनसीआर) में कुछ सिनेमाघरों के मालिक समूचे विवाद के थमने तक फिल्म का प्रदर्शन स्थगित किए जाने पर विचार कर रहे हैं। जबकि बहुत से मल्टीप्लैक्स में फिल्म कड़ी सुरक्षा के बीच दिखाई जा रही है।

मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अपने सिनेमाहालों केे बाहर पुलिस के साथ ही निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। फिल्म वितरकों ने दिल्ली और एनसीआर में सिनेमाघरों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए मदद मांगी है।