9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची ‘पद्मावत’ की आग, इनकी छवि को लेकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग

पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को एक बार फिर फिल्म का रिव्यू करने के लिए कहा गया है..

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 09, 2018

Padmavat

जयपुर/नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत‘ पर अभी भारत में बवाल खत्म नहीं हुआ था कि अब भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इस फिल्म पर जोरदार बवाल शुरू हो गया है। भारत में राजपूतों के भारी विरोध के बाद रिलीज हुई ‘पद्मावत‘ पर पाकिस्तान में मुसलमानों की गलत छवि दिखाने के लिए लाहौर हाईकोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने के लिए पिटिशन दायर की गई है। इसे देखते हुए पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को एक बार फिर फिल्म का रिव्यू करने के लिए कहा गया है।


बताया जा रहा है कि कुछ पाकिस्तानियों का मानना है कि फिल्म से मुसलमानों की छवि खराब होगी। इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर पाकिस्तान के प्रमुख मोबशिर हसन ने बताया था कि फिल्म पद्मावत को प्रदर्शन के लिए उपयुक्त करार दिया गया है। फिल्म वितरकों और कुछ इतिहासकारों की राय के बाद फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है।


गौरतलब है कि राजस्थान में राजपूतों के विरोध के चलते अभ्भी तक फिल्म पद्मावत रिलीज नहीं हो पाई है। पद्मावत के विरोध की आग राजस्थान से उठकर पूरे देश में फैल गई थी जिसके बाद पूरे देश में राजपूत संगठनों द्वारा फिल्म का जोदार विरोध प्रदर्शन हुआ और फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठी थी। संगठनों की मांग के अनुसार फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया गया और कई सीन्स भी फिल्म से हटा दिए गए थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म भारत में रिलीज हो पाई है। पद्मावत के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजपूत समाज एवं संगठनों ने विरोध और तेज कर दिया था।


महिलाओं ने दी थी जौहर की धमकी
फिल्म के विरोध में राजपूत महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था, कि जिस तरह चित्तौड़ में हजारों महिलाएं ने जौहर किया था उसी तरह अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो हम भी अपने आप को जौहर की आग के हवाले कर देंगी।